काबुल, 15 सितंबर . अफगान सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कंधार प्रांत में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है. रक्षा मंत्रालय ने Monday को जारी बयान में यह जानकारी दी.
खुफिया जानकारी और सुराग के आधार पर सुरक्षा बलों ने स्पिन बोल्डक-कंधार मार्ग पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक एम-4 मशीनगन, एके-47 राइफलें, पिस्तौल, हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलियां समेत अन्य सैन्य उपकरण बरामद किए गए. मंत्रालय ने बताया कि मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने इसे जन सुरक्षा के संभावित खतरों को रोकने की दिशा में एक अहम कदम बताया.
पिछले चार वर्षों में अफगान Government ने देशभर से हजारों हथियार और गोला-बारूद के विशाल भंडार जब्त किए हैं. इसका उद्देश्य असुरक्षा को खत्म कर पुनर्निर्माण और विकास के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना है.
इससे पहले, 7 सितंबर को कपीसा प्रांत की Police ने बताया था कि महमूद-ए-राकी के पास एक गांव में परित्यक्त घर से एक एंटी-टैंक माइन और छह हैंड ग्रेनेड सहित कई विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. Police प्रवक्ता अब्दुल फतह फ़ैज़ के अनुसार, अवैध हथियार रखने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
वहीं 26 अगस्त को कपीसा Police ने अभियान के दौरान सात एके-47 राइफलें, पिस्तौल, प्रोजेक्टाइल और सैकड़ों गोलियां जब्त की थीं. Police ने चेतावनी दी थी कि किसी को भी अवैध रूप से हथियार रखने या ले जाने का अधिकार नहीं है.
22 अगस्त को हेलमंद प्रांत के मुसा कला जिले में भी सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए 14 पिस्तौल और दर्जनभर मैगजीन बरामद की थीं. इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था.
–
डीएससी/
You may also like
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह` एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
बीजेपी के शासन में दलितों के खिलाफ अन्याय: केसी वेणुगोपाल का आरोप