New Delhi, 8 सितंबर . केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने Monday को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ‘द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025’ का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 2 प्रतिशत की बेरोजगारी दर जी20 देशों में सबसे कम है.
साथ ही कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन हुआ है.
Union Minister ने राष्ट्रीय राजधानी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ‘मेंटर टुगेदर’ एवं ‘क्विकर’ के बीच राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर रोजगार के अवसरों के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि लगभग 52 लाख पंजीकृत नियोक्ताओं, 5.79 करोड़ नौकरी चाहने वालों और 7.22 करोड़ से ज्यादा रिक्तियों के साथ राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) प्लेटफॉर्म अब न केवल नौकरी लिस्टिंग प्रदान करने के लिए, बल्कि सभी रोजगार-संबंधी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में विकसित हो रहा है. वर्तमान में, पोर्टल पर 44 लाख से ज्यादा सक्रिय रिक्तियां हैं.
Union Minister ने कहा कि पिछले एक साल में मंत्रालय ने अमेजन और स्विगी सहित दस प्रमुख संगठनों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इन साझेदारियों से अब तक लगभग पांच लाख रिक्तियां सृजित हो चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही युवाओं के विकास पर फोकस किया जा रहा है. Prime Minister Narendra Modi ने 2 लाख करोड़ रुपए के बजट से युवाओं के लिए पांच फ्लैगशिप योजनाओं का ऐलान किया है. इनका उद्देश्य 4.1 करोड़ युवाओं के रोजगार, कौशल आदि को सपोर्ट करना है.
Union Minister ने कहा कि युवाओं को ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने 99,446 करोड़ रुपए के बजट से Prime Minister विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) शुरू की है. इसका उद्देश्य अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसरों को इंसेंटिव के जरिए सपोर्ट करना है.
मंत्रालय और दोनों संगठनों के बीच सहयोग का स्वागत करते हुए, मंडाविया ने कहा कि इन साझेदारियों से नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त रोजगार के अवसर और मार्गदर्शन उपलब्ध होगा. साथ ही कहा कि इन सहयोगों से न केवल युवाओं को बल्कि पूरे देश को लाभ होगा.
–
एबीएस/
You may also like
पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगा स्टंप... जसप्रीत बुमराह ने जोमल वारिकन को मारा ऐसा शानदार बोल्ड
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट
VIDEO: बाउंड्री पर बर्गर खा रहे थे साईं सुदर्शन, फैन बोला- 'गुजरात से निकल जाओ'
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'