नोएडा, 3 नवंबर . नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चोटपुर कॉलोनी में Monday को बड़ा हादसा हुआ, जहां घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रभान और 26 वर्षीय राजू के रूप में हुई है. दोनों भाई मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और फिलहाल चोटपुर कॉलोनी में स्वयं का घर खरीदकर रह रहे थे. दोनों खोड़ा क्षेत्र में कारपेंटर (बढ़ई) का काम करते थे.
घटना Monday सुबह उस समय हुई जब घर में बने सेप्टिक टैंक की पटिया अचानक टूट गई और चंद्रभान टैंक के अंदर गिर गया. बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई राजू बिना कुछ सोचे-समझे नीचे उतर गया, लेकिन सेप्टिक टैंक के अंदर मौजूद जहरीली गैस और दम घुटने के कारण वह भी बाहर नहीं निकल पाया.
इस दौरान पड़ोसी हेमंत पुत्र प्रेम सिंह, जो कि मूलरूप से ग्राम फूटरी कलां, थाना अहमदगढ़, जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं, दोनों भाइयों को बचाने के लिए नीचे उतरा, लेकिन दम घुटने के कारण वह नीचे नहीं जा सका और अचेत होकर गिर पड़ा.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-63 की Police और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. Police ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया और कटर की मदद से फर्श काटकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पड़ोसी हेमंत को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

'मेरा बेटा धार्मिक न बने', रघु राम खुद हैं नास्तिक, कहा- वो बड़ा होकर शराब, सिगरेट और भाषा समझे तो बेहतर

बिहार चुनाव 2025 : बड़ी पार्टियों के बीच क्या TTP, JJP, VVIP, IIP जैसी नयी पार्टियों की 'बोहनी' हो पाएगी ?

ऋषभ पंत, सरफराज खान और मोहम्मद शमी की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, इन 15 को मौका!

नालंदा में सड़क हादसा, बच्ची की मौत...

Ukraine-Russia: युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिया बड़ा फैसला, अब यूक्रेन कमाई के लिए करेगा...




