धर्मशाला, 5 मई . हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया. पंजाब की जीत में सबसे अहम योगदान प्रभु सिमरन की 91 रनों की पारी का रहा, जिसकी बदौलत उसने विरोधी टीम के सामने 237 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में अपने तीन विकेट खो दिए. टीम की तरफ से सर्वाधिक 74 रन (40 गेंद) पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी ने बनाए. उनके अलावा सिर्फ अब्दुल समद ही 20 से ज्यादा रन बना पाए. उन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में भी फ्लॉप रहे और मात्र 18 रन बनाए. टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बना पाई और मुकाबले को 37 रनों से गंवा दिया.
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजाई को दो तथा मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (1) के रूप में पहले ही ओवर में लगा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंगलिस ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया. इंगलिस ने 14 गेंदों पर तेजी से 30 रन बनाए.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर 12.2 ओवर में टीम का स्कोर 128 तक पहुंचाया. उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह दिग्वेश राठी की गेंद पर मयंक यादव को कैच थमा बैठे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखा. उन्होंने 91 रन की पारी में सात गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगाए. 189 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सिमरन का विकेट 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा.
अंत में नेहाल वढेरा 16 रन (9 गेंद), शशांक सिंह नाबाद 33 रन (15 गेंद) और स्टोइनिस नाबाद 15 रन (5 गेंद) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए.
लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी को दो-दो सफलताएं तथा प्रिंस यादव को एक विकेट मिला. टीम की तरफ से सबसे खर्चीले गेंदबाज मयंक यादव बने. उन्होंने 15 की इकोनॉमी से अपने चार ओवर के कोटे में 60 रन दिए. आकाश महाराज सिंह ने 7.50 की इकोनॉमी से चार ओवर में 30 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं और सबसे किफायती गेंदबाजी की.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
गर्मियों में त्वचा पर बढ़ी टैनिंग को कम करने के लिए ऐसे करें तरबूज के छिलके का इस्तेमाल, त्वचा में बनी रहेगी नमी
लाइब्रेरियन भर्ती के लिए राजस्थान में आज होगी परीक्षा, यहां जानिए अभ्यर्थियों के लिए सभी जरूरी अपडेट
Amazon Summer Sale: OnePlus 12 5G Now Available Under ₹50,000 with Massive Discounts
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये 〥
Start Retirement Planning Today: Know How Much You Need and Where to Invest