अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली: करावल नगर में तीस हजारी कोर्ट के मुंशी पर फायरिंग, इलाज जारी

Send Push

New Delhi, 16 अक्टूबर . दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहरी फार्म रोड, नाली के पास Thursday सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक कार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में कार में सवार एक शख्स को दो गोलियां लगी हैं, जिसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जोहरी फार्म रोड नाली के पास तीस हजारी कोर्ट का मुंशी Thursday सुबह कार से कहीं जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने मुंशी पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग भागकर कार के पास पहुंचे.

कार के पास लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही Police प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Police के अनुसार शुरुआती जांच में घटनास्थल पर करीब 7 राउंड गोलियां चलने की पुष्टि हुई है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावरों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं गई थीं.

फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. Police ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

मुंशी की पत्नी सीखा ने से बात करते हुए कहा कि उनके पति की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. वह रोज की तरह बाहर निकले थे हमको भी कुछ देर बाद पता चला कि उनके ऊपर हमला हुआ है. कोर्ट में वह प्रैक्टिस भी करते हैं.

पड़ोसी सतवीर ने बताया कि 15 दिन पहले भी हमारे कॉलोनी में एक लोगों पर हमला हुआ था, लेकिन अभी तक Police कुछ नहीं कर पाई है और अब वकील के ऊपर हमला हो गया. बदमाश खुलेआम कॉलोनी में आकर घटना को अंजाम दे जा रहे हैं.

एसएके/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें