बिदर, 20 अक्टूबर . कर्नाटक के बिदर जिले के पूर्व Union Minister भगवंत खुबा पर अवैध पत्थर खनन का आरोप साबित होने के बाद कलाबुरगी जिले के कलगी तहसीलदार ने 25.29 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने का नोटिस जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला वच्छा गांव (तालुका चित्तापुर) का है, जहां खुबा को सर्वे नंबर 24/4 के 2 एकड़ क्षेत्र में पत्थर खनन की अनुमति दी गई थी. लेकिन जांच में सामने आया है कि उन्होंने अनुमति से कहीं अधिक, लगभग 8 एकड़ क्षेत्र में खनन किया. यह कथित अवैध खनन 19 जुलाई 2014 से 18 जुलाई 2019 के बीच हुआ बताया गया है.
यह मामला तब उजागर हुआ जब संजयकुमार तिप्पन्ना जावकर नामक व्यक्ति ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद खनन विभाग और भूमि अभिलेख सहायक निदेशक, चित्तापुर की एक संयुक्त टीम ने स्थल का संयुक्त सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि खनन कार्य निर्धारित सीमा से अधिक क्षेत्र में किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भगवंत खुबा ने मूल रूप से पांच वर्ष के लिए सर्वे नंबर 24/4 में खनन की अनुमति प्राप्त की थी, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर अपने खनन कार्य को सर्वे नंबर 24/5, 24/3, 24/7 और 24/8 तक बढ़ा दिया. इसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने 25.30 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है.
जुर्माने की वसूली के लिए अब तक खुबा को तीन नोटिस जारी किए जा चुके हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय में राशि जमा नहीं की जाती, तो आगे की कानूनी और राजस्व वसूली कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई से बिदर और आसपास के Political हलकों में हलचल मच गई है. फिलहाल, पूर्व Union Minister भगवंत खुबा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
–
पीएसके
You may also like
महंत स्वामी महाराज का दिव्य दीपावली संदेश-'सच्चा प्रकाश आत्मा का जागरण है'
भारत के खिलाफ वनडे में निकाले विकेट, पूरी एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं हेजलवुड
अगले 48 घंटों में मौसम का कहर! इन राज्यों में मूसलाधार बारिश और तूफान की चेतावनी
धन के लिए पुरुषों के वास्तु टिप्स: क्या करें और क्या न करें
दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती: धन और समृद्धि का आह्वान