Next Story
Newszop

हरियाणा : शहीद अमित सांगवान का अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि

Send Push

चरखी दादरी, 6 मई . जम्मू कश्मीर के रामबन सड़क हादसे में शहीद हुए जवान अमित सांगवान का मंगलवार को हरियाणा के सारंगपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की बहन ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी.

जवान अमित सांगवान की अंतिम यात्रा में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनिल सांगवान की पत्नी सुनीता सांगवान, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

दरअसल, दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए थे. चरखी दादरी जिले के सारंगपुर निवासी अमित सांगवान भी इस हादसे में शहीद हुए थे. मंगलवार सुबह जवान का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पुलिस टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

शहीद जवान की माता कृष्णा देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने देश सेवा का संकल्प लिया था और मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. मैंने देश सेवा के लिए बेटा पैदा किया और उसने आज इस कर्ज को पूरा कर दिया.

सांसद धर्मबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे शहीदों की बदौलत ही देश सुरक्षित है. हमारे जवान हर मौसम में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हैं, वे किसी भी तरह की परिस्थिति की परवाह नहीं करते हैं और देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.

विधायक सुनील सांगवान की पत्नी ने कहा कि गांव के लिए दुख का दिन है. गांव के एक परिवार ने अपने बेटे को देश सेवा के लिए भेजा था, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. मेरा बेटा और बेटी फौज में हैं और मैं एक मां के नाते उनकी शहादत को समझ सकती हूं.

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now