Mumbai , 28 सितंबर . आगामी आरबीआई एमपीसी में रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा जा सकता है और ब्याज दरों में कटौती संभावना काफी कम है. यह जानकारी एक्सपर्ट्स की ओर से Sunday को दी गई.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की आगामी बैठक 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक चलेगी. बैठक के अंतिम दिन आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा एमपीसी के फैसलों का ऐलान करेंगे.
विशेषज्ञों ने कहा कि एमपीसी की बैठक बढ़ते वैश्विक टैरिफ और एडवांस अर्थव्यवस्थाओं की राजकोषीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताओं के माहौल में हो रही है.
उन्होंने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन दिखाया है और 2025-26 की पहली तिमाही में पांच तिमाहियों की उच्चतम वृद्धि हासिल की है, जो मुख्यतः घरेलू खपत और अन्य स्थानीय कारकों से प्रेरित है.”
विशेषज्ञों ने आगे कहा कि वैश्विक वृद्धि दर को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं, लेकिन हालिया घरेलू आंकड़े सीमित नकारात्मक जोखिम दर्शाते हैं.
हालांकि, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि कम कर संग्रह से Governmentी पूंजीगत व्यय में कमी आ सकती है, जो उपभोग को बढ़ावा देने वाली GST दरों में कटौती के सकारात्मक विकास प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सकता है.
अगस्त की एमपीसी में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 5.50 प्रतिशत पर स्थिर बनाए रखा था. इस कारण से आगामी एमपीसी पर बाजार काफी करीबी से निगाह रख रहा है.
इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक आरबीआई रेपो रेट में एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है, जिसमें फरवरी में 0.25 प्रतिशत, अप्रैल में 0.25 प्रतिशत और जून की 0.50 प्रतिशत की कटौती शामिल है.
विश्लेषकों को उम्मीद है कि एमपीसी अक्टूबर में यथास्थिति बनाए रखेगी, जिससे सीआरआर में कटौती और आगे के राजकोषीय उपायों के पूर्ण प्रभाव को सामने आने का समय मिल जाएगा.
इस निर्णय में वैश्विक कारकों पर भी विचार किया जाएगा, जिनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित दरों में कटौती और चल रहे व्यापार तनाव शामिल हैं, जो ब्याज दरों के अंतर और भारतीय ऋण की विदेशी मांग को प्रभावित कर सकते हैं.
–
एबीएस/
You may also like
17 करोड़ मुसलमानों के योगदान को नकारना गलत, असदुद्दीन ओवैसी बोले - 'आई लव मोदी' तो कह सकते हैं 'आई लव मोहम्मद' क्यों नहीं?'
सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पत्नी की याचिका
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं` मिली दुल्हन घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आकाश राजपूत और महिपाल गिरफ्तार
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों` से` कम नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे