बगहा, 22 अक्टूबर . बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही जीविका दीदियों को Governmentी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा भी किया गया है. इस पर प्रदेश की जीविका दीदियों ने एनडीए Government पर भरोसा जताते हुए तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
महिलाओं का कहना है कि नीतीश कुमार के शासन में वे सुरक्षित महसूस करती हैं और राज्य महिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
जीविका समूह से जुड़ी मंजू देवी ने से विशेष बातचीत में कहा कि हम लोगों को एनडीए Government पर ज्यादा भरोसा है. तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं है. आज के समय में चुनाव के दौरान बहुत लालच दिया जाता है, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता. लालू प्रसाद के समय सिर्फ वादे हुए, मिला जंगल राज.
निर्मला देवी ने कहा कि तेजस्वी पर भरोसा नहीं है. एनडी Government महिलाओं की रक्षा करती है और उन्हीं के राज में हम सुरक्षित महसूस करते हैं.
रामवती देवी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने हमारे लिए बहुत काम किया है. तेल, राशन से लेकर समूह की सुविधाएं तक सबकुछ मिल रहा है. जीविका से जुड़ने के बाद आमदनी भी बढ़ी है और आत्मनिर्भरता मिली है.
वहीं, बिंदु देवी ने कहा कि पैसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दिया है, इसलिए हम इन्हीं को वोट देंगे. इस साल जीविका से जुड़ी हूं और 10,000 रुपए रोजगार के लिए मिले हैं. उषा देवी ने बताया कि मोदी और नीतीश दोनों पर भरोसा है. जीविका से 10,000 रुपए मिले हैं, सुविधाएं बढ़ी हैं और बिजली भी फ्री मिली है. तेजस्वी पर भरोसा नहीं है.
अनीता देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर विश्वास इसलिए है कि उन्होंने हमें आर्थिक सहायता दी है. तेजस्वी यादव ने अब तक कुछ नहीं किया.
वहीं, आभा देवी ने स्पष्ट कहा कि हम तेजस्वी यादव को सपोर्ट नहीं करेंगे. हमारे बच्चों और महिलाओं के हित में नीतीश कुमार ही ठीक हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
जिम्बाब्वे ने रच डाला इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर 24 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा
आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखे मजबूत आंकड़े
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में होने लगा फ्यूल लीक, वाराणसी में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बुरे लड़कों की ओर आकर्षण: लड़कियों के पसंदीदा कारण
वास्तु शास्त्र में 7 भागते घोड़ों की तस्वीर का महत्व और नियम