बीजिंग, 30 अप्रैल . 2025 का “अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा दिवस” समारोह जापान स्थित चीनी दूतावास में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 170 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जापानी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के प्रतिनिधि, चीनी भाषा के प्रेमी और चीन-जापान मैत्री समर्थक शामिल थे.
कार्यक्रम में जापानी शिक्षकों और छात्रों ने चीनी भाषा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. यामानाशी गाकुइन विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा कि भाषा सिर्फ संचार का जरिया नहीं, बल्कि लोगों के दिलों को जोड़ने वाला पुल भी है.
उन्होंने बताया कि चीनी सीखने से न केवल एक नई भाषा मिली, बल्कि सांस्कृतिक अंतर के बावजूद दूसरों को समझने और उनका सम्मान करने का नजरिया भी विकसित हुआ.
जापान में चीनी राजदूत वू च्यांगहाओ ने अपने संबोधन में कहा कि चीन और जापान भौगोलिक रूप से पड़ोसी हैं और चीनी लिपि दोनों देशों के इतिहास को जोड़ती है. उन्होंने भविष्य में सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव और संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय के अध्यक्ष त्शिलिद्ज़ी मारवाला ने कहा कि चीनी भाषा संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाओं में से एक है, जो न सिर्फ कामकाज की भाषा है, बल्कि यह संस्कृतियों, सभ्यताओं और समय के बीच सेतु का काम भी करती है.
इस मौके पर एक पुस्तक दान समारोह भी आयोजित हुआ, जहां चीनी दूतावास ने जापान के स्कूलों और चीनी भाषा शिक्षण केंद्रों को चीनी पुस्तकें भेंट कीं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥
नकल करने वाले सावधान! एग्जाम हॉल में पकड़ा गया फोन, तो साल के लिए होंगे बैन, परीक्षा से ठीक पहले बड़ा ऐलान 〥
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥
Teacher Bharti 05-B.Ed और D.El.Ed धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नियमावली में ये बदलाव आपको चौंका देंगे 〥