New Delhi, 11 नवंबर . दिल्ली में Monday की शाम लाल किले के पास हुए धमाके से हर कोई स्तब्ध है. मामले में Police और जांच एजेंसी मिलकर धमाके की जांच कर रही हैं.
Police ने उस कार की cctv फुटेज निकाल ली है, जिसका इस्तेमाल धमाके के लिए किया गया था. अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पवन सिंह और Bollywood एक्ट्रेस जया प्रदा ने धमाके में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुख व्यक्त किया है.
जया प्रदा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाल किले के पास हुए हादसे की फोटो पोस्ट की है. फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए कार विस्फोट की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है. यह जानकर मन बहुत दुखी है कि इस भयानक हादसे में कई बेगुनाह नागरिकों की जान चली गई है.” उन्होंने आगे लिखा, “इस मुश्किल वक्त में, मेरी पूरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
पवन सिंह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, “दिल्ली स्थित लाल किले के पास हुए बम धमाके की खबर अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. इस भीषण घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की शक्ति दें.”
लाल किले के पास हुए धमाके को Police फरीदाबाद में पकड़े गए 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और हथियारों से जोड़कर देख रही है. मामले में Police ने दो डॉक्टर, आदिल रहमत राथर और मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था. दोनों ही डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वहीं, मामले की जांच में ये भी सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई आई-20 कार सेकेंड हैंड कार डीलर से खरीदी गई थी. कार को कई मालिकों ने खरीदा और बेचा था. Police ने तारिक और आमिर नाम के दो कार मालिकों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं. Police को शक है कि ये दोनों फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं.
घटना के बाद से ही पूरे देश में दुख और आक्रोश का माहौल है. पीएम मोदी साफ कर चुके हैं कि जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए Bhopal से कहा कि उनका मन बहुत व्यथित है और वे सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like

धनु राशिफल 12 नवंबर 2025 : व्यापार में थोड़े जोखिम से मिलेगा बड़ा लाभ, विवाह के आएंगे रिश्ते

बीएमसी वॉर्ड आरक्षण लॉटरी ने बदले कई नेताओं की समीकरण, दिग्गजों को झटका, देखें मुंबई की किस सीट पर किसका कोटा

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

बच्चों को कानˈ पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

राष्ट्रपति मुर्मु को बोत्सवाना पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच होंगे अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर




