ठाणे, 20 अक्टूबर . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और खासतौर पर ठाणे में मनाए जा रहे उत्सव का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि ठाणे में दीपावली का उत्साह देखते ही बनता है और यह परंपरा धर्मवीर आनंद दिघे जी द्वारा शुरू की गई थी.
उन्होंने कहा, “जहां भी जाता हूं, युवाओं का जोश, लोगों की खुशी और संतोष देखकर गर्व होता है. ठाणेकरों ने ही मुझे बड़ा बनाया है. Chief Minister बनने से लेकर उपChief Minister बनने तक, यह सब उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हुआ है.”
शिंदे ने ठाणे को अपना परिवार मानते हुए कहा कि दीपावली यहां एक अलग ही तरीके से मनाई जाती है. मैं सालभर राज्यभर में दौरे करता हूं, लेकिन जब ठाणे में इस उत्सव का हिस्सा बनता हूं, तो एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है.
उपChief Minister ने राज्य के किसानों के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि किसानों पर संकट था, लेकिन Government ने राहत पहुंचाने का काम किया है. 32,000 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है, जिससे हजारों किसानों को सीधी मदद मिली है.
उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ, वहां तत्काल मदद पहुंचाई गई. प्रताप सरनाईक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां संकट आया, उन्होंने तुरंत राहत दी.
शिंदे ने बताया कि उन्होंने खुद Prime Minister Narendra Modi से किसानों की मदद करने की अपील की थी, जिसे केंद्र Government ने तुरंत स्वीकार किया.
चुनाव को लेकर भी शिंदे ने आत्मविश्वास जताया. उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार भी उन्होंने यहीं से कहा था कि विधानसभा चुनाव में जनता का जबरदस्त समर्थन मिलेगा और वही हुआ.
शिंदे ने नाम लिए बिना राज ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब हार सामने दिखने लगती है, तभी चुनाव टालने की बातें शुरू होती हैं.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
अफगानिस्तान से युद्धविराम तभी तक... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की तालिबान को खुली धमकी, धोखेबाज पाकिस्तान फिर करेगा हमला?
गुरुग्राम के शोरूम में लगी भीषण आग, आसपास फैली दहशत
दैनिक आहार में श्रीअन्न का उपयोग शरीर को रखता है स्वस्थ
जेब्रा पर बिफरे हाथी, कर दी ऐसी हालत, उठना हुआ मुश्किल, देखें VIDEO
जानिए अमरूद खाने के इन 6 फायदे के बारे में, आप अभी