गरियाबंद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Chhattisgarh के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर हो गए. इनमें केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य और वांछित नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है.
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दस नक्सली मार गिराए गए. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण की पुष्टि हुई है, जो लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है. यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इससे नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.
You may also like
रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, 'डी कंपनी' ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
क्या रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के दबाव में अश्विन ने लिया संन्यास? अब जाकर किया बड़ा खुलासा
मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राकेश किशोर पर लगाया प्रतिबंध
'महारानी 4' की रिलीज डेट का खुलासा, जानें कब होगी स्ट्रीमिंग!
बतौर कप्तान रोहित भैया के शांत स्वभाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं शुभमन गिल