सतना 29 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार की देर रात को एक नकाबपोश अपराधी ने थाने में घुसकर पुलिस आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी. आरक्षक की हालत गंभीर है और उसे उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले के जैतवारा थाना में पदस्थ प्रिंस गर्ग थाने के भीतर बैठे हुए थे और खाना खाने की तैयारी में थे, तभी उन्हें आवाज आई और उन्होंने बाहर आकर देखा तो एक नकाबपोश युवक हाथ में बंदूक लिए हुए था. आरक्षक गर्ग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी.
बंदूक से किए गए फायर की गोली सीधे आरक्षक गर्ग के कंधे पर जा लगी और उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरक्षक गर्ग को गोली लगने के बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारी उनकी मदद के लिए आए और तुरंत अस्पताल ले गए. सतना अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया. प्राथमिक उपचार करने और परीक्षण करने के बाद उन्हें रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. आरक्षक गर्ग को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रीवा ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उपचार के बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं. आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आरोपी की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि उसने थाने में आकर आरक्षक पर गोली चला दी.
राज्य में पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जहां सुरक्षा कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है. बात हम भिंड, मुरैना के रेत खनन से जुड़े लोगों की कर लें या और कई मामलों में, जहां वन विभाग से लेकर पुलिस जवानों को भी अपराधियों ने निशाना बनाया है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अवैध मदरसों में होते हैं असंवैधानिक काम, जिसका परिणाम पहलगाम जैसा आतंकी हमला : संजय निषाद
केदारनाथ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, वाहनों की सघन जांच जारी
अक्षय तृतीया की शाम पृथ्वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा
भारत करेगा बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के मुकाबले भारत की सैन्य क्षमता ज्यादा मजबूत : धर्मेंद्र लोधी
पाकिस्तान में 'महातबाही' लाने का प्लान रेडी, भारत के इस कदम से निकल जाएगी चीख, टूट जाएगी कमर