Patna, 11 सितंबर . Union Minister पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. उन्होंने Thursday को Patna में उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. साथ ही राज्य के निरंतर विकास पर खुशी जताई.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार की प्रगति और युवाओं की उद्यमशीलता को देखकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बिहार में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश को एक उज्ज्वल भविष्य देने का कर्मठ काम हो रहा है. प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, नई सड़कें, हाईवे या रेलवे का विस्तार हो, हर क्षेत्र में प्रदेश का विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को गरीबी से निकालकर एक अच्छे जीवन की तरफ ले जाने का काम कर रही है. सरकार गांवों में मुफ्त घर, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त शिक्षा, घर-घर बिजली, घर-घर डिजिटल कनेक्टिविटी और घर-घर पानी पहुंचा रही है.
Union Minister ने कहा कि बिहार की विरासत सबको प्रेरित करती है, उसी प्रकार से बिहार का एक-एक युवा उद्यमी बनेगा. वह अपने पांव पर खड़ा होगा, सरकार नए रोजगार का सृजन करेगी. नए प्रयोग नवाचार के साथ अपने आप को जोड़ा जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार जो प्रगति और विकास देख रहा है, महसूस कर रहा है, उसका लाभ ले रहा है, जनता उससे खुश है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के विकास को देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को ऐतिहासिक विजय मिलेगी.
पीयूष गोयल ने बिहार को चार इंडस्ट्रियल पार्क देने के सवाल पर कहा कि पीएम मोदी एक नई इंडस्ट्रियल पार्क की नीति लाने वाले हैं. मुझे विश्वास है बिहार में कम से कम चार इंडस्ट्रियल पार्क हो सकते हैं. इसकी संख्या चार से ज्यादा भी हो सकती है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
कपड़े धोने नदी में गई महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, पानी में घसीटा, घटना का वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
WATCH: रणजी ट्रॉफी के वार्म-अप में पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल! सरफराज खान के भाई से हो गई कहासुनी
शुभमन गिल टेस्ट की तरह ही वनडे में बतौर कप्तान सफल होंगे: हरभजन सिंह
मस्तिष्क को देना है सही पोषण, तो आयुर्वेद में छिपा है इसका उपाय