Bhopal , 18 अक्टूबर . Madhya Pradesh के किसानों को धनतेरस के मौके पर बड़ी सौगात मिली है. किसानों को अब सोलर पंप पर कुल लागत की राशि के 40 प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी. यह ऐलान Chief Minister आवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में Chief Minister मोहन यादव ने किया.
Chief Minister आवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में बड़ी तादाद में किसान जुटे. इस मौके पर Chief Minister मोहन यादव ने ऐलान किया कि सोलर पंप पर किसानों को 40 प्रतिशत राशि देनी होती है. यह राशि भी ज्यादा है, इसलिए Government ने तय किया है कि अब किसान कुल राशि का सिर्फ 10 प्रतिशत ही देगा. वर्तमान में लगभग पांच लाख का सोलर पंप पड़ता है, जिसमें से 40 प्रतिशत लगभग दो लाख रुपए किसानों को देने पड़ते हैं. अब सिर्फ 50 हजार रुपए ही देने होंगे.
Chief Minister यादव ने राज्य के सोयाबीन किसानों के लिए अमल में लाई गई भावांतर योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सोयाबीन के किसानों कों बारिश अधिक के कारण नुकसान हुआ है. अभी सोयाबीन की पूरी तरह फसल आई भी नहीं है कि राज्य Government किसानों को नुकसान की राशि दे रही है. जितने भी जिलों से रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार राशि किसानों के खातों में डाली जा रही है.
सीएम मोहन यादव ने किसानों के लिए Government के फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य Government किसानों की फसलों का उचित दाम दे रही है. गेहूं उत्पादक किसानों को 2600 रुपए क्विंटल दाम दिया जा रहा है. यह आगे बढ़ेगा भी. बताया गया है कि भावांतर योजना के तहत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अपनी फसल कृषि उपज मंडियों में विक्रय कर सकेंगे. राज्य Government द्वारा योजना में पात्र किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में भावांतर की राशि फसल विक्रय के 15 दिन के भीतर सीधे जमा कर दी जाएगी. ई-उपार्जन पोर्टल पर भावांतर योजना के लिए किसानों का पंजीयन कार्य 17 अक्टूबर तक पूरा किया गया है, ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने