New Delhi, 5 अक्टूबर . केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने Sunday को कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लागू हुए GST सुधार से देश के आम नागरिकों के सपने पूरे हुए हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जोशी ने कहा कि इससे भारतीय परिवारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, व्हीकल और अन्य उत्पादों पर टैक्स कम हो गया है, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर वित्तीय बोझ कम हो गया है.
उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने परिवारों को सशक्त बनाया है और इनसे देश भर के घरों में खुशी और आराम आया है.
जोशी ने पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST सुधारों ने आम लोगों के सपनों को साकार किया है. घरेलू वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वाहनों पर टैक्स में कमी से मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है, परिवारों को सशक्त बनाया है और उनमें उत्सव का आनंद भर दिया है.”
Union Minister की ओर से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब Government ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं कि GST सुधारों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
उपभोक्ता मामलों का विभाग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रख रहा है और यह सुनिश्चितत कर रहा है कि GST कटौती का लाभ वास्तविक उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है या नहीं.
जोशी ने हाल ही में चेतावनी देते हुए कहा था कि उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले और कैश-ऑन-डिलीवरी (सीओडी) के लिए अतिरिक्त शुल्क जैसे अनुचित शुल्क वसूलने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रैक्टिस “डार्क पैटर्न” के समान हैं जो खरीदारों का शोषण करती हैं और निष्पक्ष व्यापार सिद्धांतों के खिलाफ हैं.
Union Minister की ओर से यह बयान social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर्स की पोस्ट के जवाब में दिया गया है, जिसमें ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट की ओर से ऑफर हेंडलिंग फीस, पेमेंट हेंडलिंग फीस और प्रोटेक्ट प्रॉमिस जैसी कई फीस बसूलने का जिक्र किया गया था.
–
एबीएस/
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची