कोलकाता, 12 सितंबर . फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पूरे देश में रिलीज हो चुकी है, लेकिन कोलकाता में इसे अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. Saturday यानी 13 सितंबर को कोलकाता में पहली बार इस फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे.
कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग ‘खोला हवा’ एनजीओ करने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस स्क्रीनिंग में प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के जरिए होगा.
‘द बंगाल फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी स्क्रीनिंग में उपस्थित रहेंगे. एनजीओ के अनुसार, फिल्म को राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन में दिखाया जाएगा. शो शाम 4 बजे शुरू होगा.
इस बारे में बात करते हुए भाजपा नेता शिशिर बजरिया ने से कहा, “खोला हवा एनजीओ कल ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर करेगा. नेशनल लाइब्रेरी के भाषा भवन में इसको बंगाल के कला प्रेमी देखेंगे. पश्चिम बंगाल की सरकार ने घोषित रोक तो इस पर नहीं लगाई है, लेकिन उन्होंने फिल्म पर अघोषित बैन लगाया है. आप इसको रोक नहीं सकते हैं. जिसकी इच्छा हो इसे देखे. ये कोई काल्पनिक फिल्म नहीं है. यह इतिहास पर आधारित मूवी है. जो यह फिल्म देखना चाहते हैं, वो बस इससे वंचित रह ना जाएं, हमारा यही प्रयास है. कोलकाता पुलिस कुछ भी कर ले अपने आकाओं को खुश करने के लिए, लेकिन जब जनता फिल्म देखने के लिए आगे आएगी, तो उन्हें रोकना संभव नहीं होगा.”
वहीं एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. स्वपन दासगुप्ता ने से कहा, “यह बहुत ही अजीब है कि पूरे देश में इस फिल्म को रिलीज किया जा चुका है मगर पश्चिम बंगाल में ही इस फिल्म को नहीं दिखाया जा रहा है. इसलिए हमने ये छोटा सा कदम उठाया है ताकि यहां के लोग उसे देख सकें. वो फिल्म को पसंद करते हैं या नहीं यह उन पर निर्भर करता है. हमने 500 लोगों को न्योता भेजा है ताकि वो इसे देखें और अपने विचार साझा कर सकें.”
कुछ दिनों पहले इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखकर फिल्म की स्क्रीनिंग के मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी. आईएमपीपीए का कहना है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से वैधानिक मंजूरी मिलने के बावजूद, पश्चिम बंगाल राज्य में इसके सार्वजनिक प्रदर्शन को रोका जा रहा है.
–
जेपी/एएस
You may also like
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध
नोएडा हाट में 10 दिवसीय 'यूपी ट्रेड शो : स्वदेशी मेला 2025' शुरू, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया शुभारंभ
सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध हटाने का संकेत दिया, ग्रीन क्रैकर्स पर फैसला सुरक्षित
महिला विश्व कप: डिवाइन और हेडिले का अर्धशतक, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दिया 228 रन का लक्ष्य
Sophie Devine ने रचा इतिहास, Deandra Dottin का महारिकॉर्ड तोड़कर बनीं World Cup की 'सिक्सर क्वीन'