अगली ख़बर
Newszop

कोडरमा में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

Send Push

कोडरमा, 10 नवंबर . Jharkhand के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के लोहासीकर गांव में प्रीति कुमारी (21 वर्ष) नामक एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने Monday को थाने के बाहर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रीति को जबरन जहर पिलाकर मार डाला.

जहर पीने की वजह से प्रीति को 7 नवंबर को कोडरमा सदर अस्पताल और बाद में गंभीर हालत में रांची के न्यू कामेश्वरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की मां अंबिका देवी ने थाने में आवेदन देकर पति सचिंद्र कुमार यादव, सास मुनिया देवी, जीजा विनोद यादव और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है.

उन्होंने शिकायत में कहा कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने दो लाख रुपए की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी थी. मांग पूरी नहीं होने पर प्रीति को प्रताड़ित किया जाता था. अंबिका देवी ने बताया कि 7 नवंबर की सुबह दामाद सचिंद्र ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी बीमार है और सदर अस्पताल में भर्ती है, लेकिन जब परिवार वहां पहुंचा तो कोई नहीं मिला. बाद में उन्हें जानकारी मिली कि प्रीति को रांची रेफर किया गया है. जब वे अस्पताल पहुंचे तो बेटी के शरीर पर चोट के निशान और फटे कपड़े देखे.

परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने पहले से साजिश रचकर उसे जबरन जहर पिलाया और घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने थाने में पहुंचकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और Police मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसएनसी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें