New Delhi, 7 नवंबर . ब्रिटेन में सोशल हाउसिंग का मामला इन दिनों तूल पकड़ रहा है. इस बीच ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर ने सोशल हाउसिंग को लेकर बड़ा दावा किया है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “मेरी Government एक पीढ़ी में सामाजिक आवास को सबसे बड़ा बढ़ावा दे रही है. हम उन महापौरों और पार्षदों का समर्थन कर रहे हैं जो अपने समुदायों को सबसे अच्छी तरह जानते हैं. इससे वे उन परिवारों के लिए घर बना सकेंगे, जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है.”
यह कदम पीएम स्टार्मर की Government की सामाजिक आवास नीति का हिस्सा है. इसका उद्देश्य किफायती आवास की उपलब्धता बढ़ाना है. उनकी Government ने आवास निवेश के लिए 5 अरब पाउंड का आवंटन किया है, जो कि सामाजिक और किफायती आवास के विकास पर केंद्रित है.
पीएम स्टार्मर ने अपनी Government के आने के दौरान वादा किया था कि वह अगले पांच सालों में 15 लाख नए घर बनाएंगे. इसके लिए अपनी योजनाओं की घोषणा करते हुए स्टार्मर Government ने कहा था कि नए घर बनाते समय परिषदों और डेवलपर्स को सामाजिक किराए पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
यूके की Government ने यह भी कहा था कि स्थानीय नेताओं के पास “उन लोगों के लिए वास्तव में किफायती घर बनाने की अधिक शक्तियां होंगी, जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है.”
पीएम स्टार्मर की लेबर पार्टी ने घोषणा की है कि क्षेत्रीय मेयरों को अपने क्षेत्रों में सामाजिक और किफायती आवास के विकास के लिए अधिक नियंत्रण और संसाधन दिए जाएंगे. इससे वे स्थानीय जरूरतों के अनुसार आवास नीतियों को आगे बढ़ा सकेंगे.
इसमें Government के ऐतिहासिक 40,95,000 करोड़ रुपए के सामाजिक और किफायती आवास कार्यक्रम से 73,500 करोड़ रुपए के वित्तपोषण तक पहुंच शामिल होगी.
सामाजिक और किफायती आवास कार्यक्रम एक 10 साल की पहल है, जो 2026 से 2036 तक चलाई जाएगी. इसे लंदन के बाहर होम्स इंग्लैंड और लंदन में ग्रेटर लंदन अथॉरिटी के माध्यम से संचालित किया जाता है.
इस आवास नीति का उद्देश्य 3,00,000 घरों का निर्माण करना है, जिनमें से कम से कम 60% को सामाजिक किराए के घरों के रूप में नामित किया जाएगा.
–
केके/एबीएम
You may also like

होटल मेंˈ क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप﹒

मेकअप काˈ कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video﹒

पथरी काˈ जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द﹒

रात भरˈ भिगोकर खाइए ये 3 चीज़ें और देखिए कैसे आपकी सेहत 10 गुना हो जाती है बेहतर !﹒

लड़की नेˈ लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒




