नोएडा, 8 मई . भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) एवं पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने पर देशभर में उत्साह है. नोएडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादानुसार पाकिस्तान को जवाब दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा, “हम वो दिन भूले नहीं हैं, जब पहलगाम हमले के दिन अपने पति की हत्या के बाद पीड़िता से आतंकवादियों ने कहा था कि ‘तुम्हें नहीं मार रहे हैं, जाकर मोदी को बता देना’, और अब पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बता दिया है. उन्होंने देश की जनता के साथ जो वादा किया था, उसके अनुसार उन्होंने अच्छी भाषा में बता दिया है.”
भाजपा सांसद ने कहा, “पीएम मोदी ने वादा किया था कि पहलगाम हमले के आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी. आज पाकिस्तान भागता फिर रहा है. पूरे विश्व में पाकिस्तान अकेला खड़ा नजर आ रहा है. मुझे लगता है कि अब आतंकवाद के अंतिम दिन आ गए हैं. पूरे विश्व के लोग इसे समझ गए हैं कि आतंकवाद विश्व को कल्याण की ओर नहीं ले जा सकता.”
उन्होंने कहा, “विकास के रास्ते, जो हमारे पीएम मोदी का रास्ता है, उस रास्ते से आज भारत कहां पहुंच गया है. इसे पाकिस्तान के लोग आज खुद महसूस कर रहे हैं. पाकिस्तान आज चांद पर जाने के लिए तैयार है, वहीं पाकिस्तान के लोग रोटी के मोहताज हो गए हैं.”
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, जो भी आतंकवाद फैलाएगा, “उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है. अगर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करेगा, तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी. उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत का प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हैं. वो भारत की सुरक्षा, अस्मिता और यहां के लोगों के लिए 24 घंटे सतर्क और सावधान रहते हैं. यह देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली सरकार है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है. हम हर कीमत पर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खत्म करेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Tight Jeans : क्या आप टाइट जींस पहनकर फैशनेबल बने रहना पसंद करते हैं? प्राइवेट पार्ट्स के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें कैसे
दो लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ ˠ
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
Crude Oil Reseres: मालामाल होगा भारत, यूपी के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार! खुदाई शुरू ˠ
IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पचास से रचा इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की