बीजिंग, 11 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 10 नवंबर को अलसेन ड्रामने औटारा को संदेश भेजकर उन्हें एक बार फिर कोटे डी आइवर का President निर्वाचित होने पर बधाई दी.
शी ने कहा कि चीन और कोटे डी आइवर आधुनिकीकरण के रास्ते पर हमसफर और अच्छे दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग की भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और जन मित्रता दिन-ब-दिन गहरी हो रही है. वर्तमान विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है. वैश्विक दक्षिण मजबूत होता जा रहा है. मैं दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और आपके साथ समान कोशिश कर रणनीतिक साझेदारी गहराने और वैश्विक दक्षिण की एकता व सहयोग बढ़ाने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

दिल्ली बम धमाके में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दे आतंकवाद के खात्में की सरकार से मांग

थम्मा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123.95 करोड़ का आंकड़ा पार किया

आचार्य कृपलानी स्मृति व्याख्यान-2025 : आपातकाल में कृपलानी जी की भूमिका पर चर्चा

आयुर्वेद में भांग के अद्भुत लाभ: जानें कैसे यह पौधा है फायदेमंद

पति ने पत्नी की याद में बनवाया अनोखा मंदिर, चर्चा का विषय बना




