Mumbai , 3 सितंबर . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘Patna की जगुआर’ उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. इसी बीच, अभिनेत्री ने Wednesday को social media पर गाने के रिहर्सल का बीटीएस वीडियो पोस्ट किया.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में अभिनेत्री ‘Patna की जगुआर’ गाने को लेकर रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का फैशनेबल टॉप के साथ ब्लैक कलर का पैंट भी पहना हुआ है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रिहर्सल मोड, बीटीएस, Patna की जगुआर.”
अक्षरा सिंह की इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में प्यार जता रहे हैं. कोई उनके लुक को ‘फायर’ बता रहा है, तो कोई उन्हें ‘क्वीन’ कहकर बुला रहा है.
एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो भोजपुरी में सबसे अच्छी हीरोइन अक्षरा सिंह ही लगती हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “सुपरहिट है गाना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत-बहुत अच्छा है गाना, अक्षरा जी.”
अक्सर रोमांटिक और ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह ‘Patna की जगुआर’ गाने में एकदम एक्शन अवतार में दिखाई दी हैं. इसमें वह कई गुंडों से भिड़ती हुई दिखाई देती हैं. फैंस उनके इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं और म्यूजिक को भी डायरेक्ट किया है. वहीं, अक्षरा ने इसमें अभिनय के साथ-साथ आवाज भी दी है.
मेकर्स ने गाने को अक्षरा सिंह के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया था.
अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है. एक समय था, जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आ गई. अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra Released Video : पुलिस हिरासत से भागे पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को सता रहा एनकाउंटर का डर, वीडियो जारी कर दी सफाई
गजब! ब्राजील के जंगलों में मिला मूंछों वाला सांप, हरा रंग..लंबाई महज 34 इंच, वैज्ञानिक भी हैरान
मणिपुरः हथियार-गोला बारूद के बाद करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद, सीमापार से हो रहा है ऑपरेट
मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत के बाद भारत से फरार हुआ नाइजीरिया का साइबर क्रिमिनल, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता