ओस्लो, 27 अप्रैल . नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय लड़ाई का आह्वान किया.
गुलाटी ने कहा, “भारत के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से गहरा सदमा लगा है. मैं सभी पीड़ितों, प्रभावितों व भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
उन्होंने कहा, “हमने देखा कि धर्म के कारण नागरिकों को बेरहमी से मारा गया. मेरे अपने देश नॉर्वे में भी हम आतंकवाद के शिकार हुए हैं और दुनिया ने मानवता के दुष्ट दुश्मनों जैसे आईएसआईएस, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों को देखा है. इन जैसे संगठनों ने अब भारत में इस क्रूर आतंकी हमले को अंजाम दिया है. हमें एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में इन दुष्ट ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए.”
गुलाटी ने कहा, “मैं एक बार फिर भारत में इस दुखद हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. आइए हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ें.”
पहलगाम आतंकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुख और आक्रोश को पैदा किया है. विश्व नेताओं ने एक आवाज में हमले की निंदा की है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की अपील की है.
इससे पहले संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया.
पटेल ने एक्स पर लिखा, “एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. एफबीआई भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगी.” उन्होंने आगे कहा, “यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है.”
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ ने इस हमले को अंजाम दिया था.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
28 अप्रैल को गुलाब की फूल की तरह खिल उठेगा इन राशियों रूठा भाग्य, बन जायेंगे सभी बिगड़े काम
3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ⤙
Start a Profitable Makhana Business with Low Investment and High Returns
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⤙
Now Get Your Passport in Just 15 Days: Faster, Safer Process with AI