गोपालगंज, 21 मई . बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल और यात्री बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई छात्र घायल हो गए हैं.
बताया गया कि इस हादसे में छह छात्र घायल हुए हैं. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर हुई.
सिवान के अमलोरी सरसर स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर मीरगंज से स्कूल जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से टक्कर हो गई.
इस हादसे में करीब छह छात्र घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना की सूचना पर मीरगंज पुलिस और हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. हादसे के बाद स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए.
हादसा होने के बाद एनएच-531 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिससे कई वाहन देर तक जाम में फंसे रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
घायल बच्चों में किसी के हाथ के तो किसी के चेहरे और पैर में चोट लगी है.
हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि यात्री बस काफी तेज रफ्तार में थी और सीधे आकर स्कूल बस में टक्कर मार दी. इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 22 May 2025 : मूलांक 1 वालों के व्यापार में होगी उन्नति, मूलांक 5 वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
ट्रम्प ने अचानक बदल दिया बातचीत का अंदाज, वीडियो दिखाकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पर श्वेत-विरोधी उत्पीड़न के लगाए आरोप...
यूपी : एक लाख का इनामी बदमाश ज्ञानचंद एसटीएफ से मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान मौत
टाटा संस ने उत्तर प्रदेश के निवेश-हितैषी माहौल की प्रशंसा, राज्य के साथ सहयोग का दिया भरोसा
मुर्शिदाबाद हिंसा पर संजय निरुपम ने ममता सरकार को घेरा, आगामी चुनाव में जनता से सबक सिखाने की अपील की