इटावा, 21 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ‘इटावा सफारी पार्क’ में शेरनी ‘रूपा’ ने बीती रात चार स्वस्थ शावकों को जन्म दिया. यह रूपा का तीसरा प्रसव है. इससे पहले 3 सितंबर 2023 को उसने एक शावक को जन्म दिया था, जिसे मां द्वारा दूध न पिलाने के कारण कीपरों और चिकित्सकों की देखरेख में पाला गया था.
इटावा सफारी पार्क प्रशासन के अनुसार, शेरनी रूपा का मेल 5 जनवरी 2025 को गुजरात से आए नर शेर ‘कान्हा’ से कराया गया था. अनुमानित प्रसव तिथि 17 से 21 अप्रैल के बीच थी, जिसको लेकर प्रबंधन पूरी तरह सतर्क था. सफारी प्रबंधन ने बताया कि 20-21 अप्रैल की रात 12:35 बजे, 1:42 बजे, तड़के 5:59 बजे और सुबह 9:14 बजे शावकों ने जन्म लिया. प्रबंधन ने दो सीसीटीवी वीडियो भी जारी किए हैं.
सभी नवजात शावकों और शेरनी की स्थिति स्वस्थ बताई गई है. शावकों की देखभाल स्वयं ‘रूपा’ कर रही है. उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पशुपालन विभाग, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर.के. सिंह, सफारी के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. रोबिन सिंह यादव और डॉ. शैलेंद्र सिंह निगरानी कर रहे हैं.
मार्च 2025 में शेरनी ‘नीरजा’ ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था, जो वर्तमान में एक माह से अधिक आयु के हैं. सफारी पार्क में अब तक कुल 16 शावकों का जन्म हो चुका है, जिनमें से नौ दूसरी पीढ़ी के हैं.
शेरनी ‘रूपा’ स्वयं भी इटावा सफारी पार्क में 26 जून 2019 को जन्मी थी. उसकी मां जेसिका ने वर्ष 2016 से 2020 के बीच कई शावकों को जन्म दिया था, जिनमें ‘सुल्तान’, ‘सिम्बा’, ‘बाहुबली’, ‘भारत’, ‘सोना’, ‘गार्गी’ और ‘नीरजा’ प्रमुख हैं.
इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि वर्तमान में पार्क में कुल 21 बब्बर शेर हैं, जिनमें 16 यहीं जन्मे हैं. गुजरात के अतिरिक्त देश में बब्बर शेरों का यह एकमात्र सफल प्रजनन केंद्र है, जहां इनका संरक्षण और संवर्धन सतत रूप से जारी है.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना…', ι
दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक चलेगी लू, पारा 40 डिग्री के पार रहने का पूर्वानुमान
जामनगर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मरम्मत के बाद भरी उड़ान
अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गैंग का पर्दाफाश, अष्टधातु की मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार