राजगढ़, 24 अप्रैल . मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और इसके दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने से बातचीत में कहा, “पहलगाम हमला देश के लिए चिंता का विषय है और इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले के जरिए आतंकवादियों ने पूरे देश के सामने चुनौती खड़ी की है और इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान पीओके के माध्यम से देश में आतंकियों को प्रवेश कराता है और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस हमले के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब से वापस लौटे और बैठक कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान भारत सरकार ने सीसीएस की बैठक कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौता रोकने का निर्णय शामिल है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. निश्चित रूप से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा और पूरे देश को भी यही उम्मीद है.”
नारायण सिंह पंवार ने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अपील करूंगा कि इस दुख की घड़ी में सभी लोग एक साथ मिलजुलकर रहें.
उन्होंने पूर्व सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को सभी जगह टारगेट किया जा रहा है. हमारे कानून में खामियां हैं और वोट के लालच में कई राजनीतिक दलों ने संरक्षण देने का काम किया है. तुष्टीकरण के कारण लगातार दुर्भाग्यपूर्ण नीतियां बनाई गईं, जिससे इस देश को नुकसान उठाना पड़ा है. देश के सभी नागरिकों को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा. वरना, हमारा अस्तित्व नहीं बचेगा.
नारायण सिंह पंवार ने कहा कि इस बार कठोर निर्णय की आवश्यकता है.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
आपरेशन कन्वेंशन के तहत हत्या मामले के आरोपित को हुई आजीवन कारावास की सजा
वाराणसी में भवन स्वामियों के लिए ऑनलाइन एनओसी सुविधा की तैयारी तेज
ग्राम पंचायतों के सशक्त होने से भारत के समग्र विकास का सपना होगा साकार : अरविंद कुमार
पाकिस्तान के साथ इजराइल जैसा पेश आए भारत
मौत को बुलावा देता है पेड़। भूलकर भी कभी न लगाए इसे अपने घर के बाहर। कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक ♩