इंदौर, 21 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गई हैं. हीली ने Saturday को ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में मामूली खिंचाव महसूस किया था.
अगर एलिसा हीली 25 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले ठीक नहीं हो पाती हैं, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले से भी बाहर रह सकती हैं. उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगी.
हीली की अनुपस्थिति में बेथ मूनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी. इस बीच जॉर्जिया वोल के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है.
हीली इस वक्त महिला विश्व कप 2025 की शीर्ष स्कोरर हैं. उन्होंने चार मैचों में दो शतकों सहित 294 रन बनाए हैं. हीली ने India के खिलाफ 107 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध नाबाद 113 रन बनाए.
वनडे फॉर्मेट में एलिसा हीली 122 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 36.30 की औसत के साथ उन्होंने 3,558 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. इस फॉर्मेट में हीली 84 कैच आउट और 38 स्टंप आउट कर चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया 5 में से 4 मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. इस टीम ने अब तक न्यूजीलैंड, Pakistan, India और बांग्लादेश के विरुद्ध जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी अगले दौर में पहुंच चुकी है. इन तीनों टीमों ने 5 में से चार मुकाबले जीते हैं. हालांकि, पीली जर्सी वाली महिला टीम उच्च नेट रन रेट के कारण प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. अब भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और Pakistan के पास अंतिम टिकट हासिल करने का मौका है.
–
आरएसजी
You may also like
एमी विर्क ने साझा किया करियर का सबसे भावनात्मक पल, जब 'हरजीता' को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
परिणीति चोपड़ा के 37वें बर्थडे पर नए नवेले पापा राघव चड्ढा ने दी अनोखे अंदाज में बधाई, दिखाई 4 अनदेखी तस्वीरें
अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम ताकाइची से करेंगे मुलाकात
Bihar Congress Candidates List 2025: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों के साथ कसी कमर, देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
ऑफर्स की वजह से फेस्टिव सीजन में बढ़ी स्मार्टफोन की बिक्री, असली डिमांड कमजोर, साल के अंत तक मंदी!