New Delhi, 12 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में Tuesday को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूपी की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 12 स्टेशन होंगे. इनमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “चरण-1बी के पूरा होने के बाद लखनऊ शहर में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी. यह नया कॉरिडोर प्रतिदिन अतिरिक्त 2 लाख यात्रियों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के इस विस्तार से पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.”
राजनाथ सिंह ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं इस प्रगतिशील और जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मैं लखनऊ में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त करता हूं.”
बता दें कि लखनऊ मेट्रो के विस्तार से लखनऊ के नागरिकों को काफी लाभ होगा. इस परियोजना से अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक जैसे व्यावसायिक केंद्र, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे मेडिकल कॉलेज और पर्यटन के मुख्य केंद्र जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा आदि जुड़ेंगे.
सरकार के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना में चरण-1बी के जुड़ने और शहर में समग्र मेट्रो रेल नेटवर्क में वृद्धि से पारंपरिक जीवाश्म ईंधन आधारित परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी.
–
एफएम/
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह