New Delhi, 21 अगस्त . एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जिसमें श्रीलंकाई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिसारा परेरा के मुताबिक इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई खेमा विपक्षियों को मजबूत चुनौती दे सकता है.
थिसारा परेरा ने से कहा, “मुझे लगता है कि इस वक्त श्रीलंकाई टीम सही दिशा में है. उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य में बेहतर करेंगे. मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं कि वह अपने देश के लिए शत प्रतिशत दें. मुझे लगता है कि हमारे पास शानदार टीम है, जो विपक्षी टीम को शानदार चुनौती दे सकती है.”
एशिया कप में श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में श्रीलंका के साथ बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं.
श्रीलंकाई टीम 13 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम अबू धाबी में अपना पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी. इसके बाद 15 सितंबर को श्रीलंका और हांगकांग के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाना है. श्रीलंकाई टीम ग्रुप चरण का अपना तीसरा मुकाबला अबू धाबी में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलेगी.
एशिया कप से पहले श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे दौरे पर दो वनडे और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो चुका है. चरिथ असलंका को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि ईशान मलिंगा को स्थान नहीं मिल सका. वानिंदु हसरंगा चोट के कारण टीम से बाहर हैं. 25 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की टीम में वापसी हुई है.
दोनों टीमें 29 सितंबर को पहला वनडे खेलेंगी, जबकि दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को आयोजित होगा. दोनों मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे. इसके बाद 3-7 सितंबर के बीच टी20 सीरीज आयोजित होगी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, निशान मदुष्का, पवन रथनायके, डुनिथ वेललेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, दिलशान मदुशंका और दुष्मंथा चमीरा.
–
आरएसजी
You may also like
पंजाब के बठिंडा में जिम्बाब्वे के छात्र की हत्या, सुरक्षाकर्मी और उसके 6 साथी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
राजस्थान परिवहन निगम ने बढ़ाया बसों का किराया, वीडियो में जाने हरियाणा के यात्रियों की जेब पर क्यों पड़ा असर
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तो होˈˈ जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
फराह खान ने कुक दिलीप के साथ भेष बदलकर दिल्ली के जनपथ मार्केट में की शॉपिंग, नहीं पहचान पाया कोई
दिल्ली चिड़ियाघर में इसी महीने जन्मे 3 और शावक हुए बीमार, जानें अब कैसी है उनकी तबीयत