New Delhi, 9 नवंबर . रॉयल चैलेंजर्स Bengaluru (आरसीबी) ने इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर अन्या श्रुबसोल को असिस्टेंट कोच नियुक्त करने की पुष्टि की है. वनडे वर्ल्ड कप 2017 की विजेता पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में आरसीबी के सेटअप का हिस्सा होंगी.
अन्या श्रुबसोल अब मलोलन रंगराजन के साथ जिम्मेदारी संभालेंगी, जिन्हें आगामी सीजन के लिए हेड कोच के रूप में पदोन्नत किया गया है.
फ्रेंचाइजी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घोषणा करते हुए लिखा, “एक चैंपियन, अब हमारी लड़कियों का मार्गदर्शन करने के लिए आगे आ रही हैं. इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज, 2017 महिला विश्व कप विजेता और फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं अन्या श्रुबसोल का डब्लूपीएल में आरसीबी के असिस्टेंट कोच के रूप में स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों. अन्या का अनुभव और चैंपियन मानसिकता आरसीबी के प्लेबोल्ड दर्शन को आगे ले जाएगी.”
श्रुबसोल साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुकी हैं. उनके नाम 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं. श्रुबसोल ने अब अपना ध्यान कोचिंग पर केंद्रित कर लिया है. वह इंग्लिश घरेलू सर्किट में सदर्न वाइपर्स में चार्लोट एडवर्ड्स के अधीन प्लेयर-असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुकी हैं.
उल्लेखनीय है कि यह बदलाव 2024 और 2025 के अभियानों के दौरान आरसीबी के हेड कोच रहे ल्यूक विलियम्स के बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन से बाहर होने के बाद हुए हैं.
आरसीबी ने इस सप्ताह की शुरुआत में डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी से पहले स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल को टीम में बनाए रखने की घोषणा की है.
डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी को जीत दिलाने वालीं कप्तान स्मृति मंधाना अपनी भूमिका जारी रखेंगी. उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज घोष ने भी 2.75 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी के साथ फिर से करार किया है.
एलिस पेरी 2 करोड़ रुपये में आरसीबी के साथ बनी रहेंगी, जबकि स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को 60 लाख रुपये में रिटेन किया गया है.
–
आरएसजी
You may also like

सफलता, ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म के सिद्धांत विज्ञान के सिद्धांतों के समान ही हैं

लखनऊ में नेशनल एथलीट की बाइक को सिलेंडर लदे ट्रक ने रौंदा, खिलाड़ी जूली यादव की मौत

भारत से भूटान पहुंची बौद्ध परंपरा की सबसे पूजनीय वस्तु, पीएम मोदी ने पड़ोसी देश को कहा- शुक्रिया

मोतियाबिंद के 80 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

पसमांदा महाज़ अंग्रेजों की मानसिकता वाली कांग्रेस से छुटकारा पाकर सुरक्षित महसूस कर रहा: वसीम राईन




