New Delhi, 14 सितंबर . भारतीय नौसेना ने भूमध्य सागर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट (युद्धपोत) आईएनएस त्रिकंद अपनी भूमध्य सागर तैनाती के तहत ग्रीस के समुद्री क्षेत्र सलामिस की खाड़ी (बे) पहुंच गया है.
नौसेना के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान India और ग्रीस के बीच पहली बार एक द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा.
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं द्वारा युद्ध कौशल को परिष्कृत करना है. इस नौसेनिक अभ्यास में India और ग्रीस की नौसेना की अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही दोनों सेनाओं के बीच संचालनात्मक सामंजस्य प्रगाढ़ हो सकेगा.
इस अभ्यास में बंदरगाह पर भी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. सलामिस बे में पोर्ट कॉल के दौरान आईएनएस त्रिकंद कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेगा. यहां दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत होगी.
भारतीय युद्धपोत पर स्थानीय विशिष्ट व्यक्तियों की क्रॉस-डेक विजिट तय है. सांस्कृतिक आदान-प्रदान होंगे जिससे नौसेना के साथ-साथ सामान्य नागरिकों के साथ संपर्क को बढ़ावा मिलेगा.
पोर्ट कॉल के बाद युद्धपोत त्रिकंद का समुद्री चरण आयोजित होगा, जिसमें दोनों नौसेनाएं संयुक्त रूप से विभिन्न समुद्री अभियानों का अभ्यास करेंगी. अभ्यास पूर्ण होने पर आईएनएस त्रिकंद क्षेत्र में अपनी तैनाती के अगले चरण की ओर रवाना होगा.
इससे पहले भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद मिस्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह पहुंचा था. इस भारतीय युद्धपोत ने मिस्र में आयोजित हुए बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया. इस अभ्यास में भारत, अमेरिका और मिस्र के अलावा सऊदी अरब, कतर, ग्रीस, साइप्रस और इटली की सेनाओं की भी भागीदारी रही.
नौसेना के मुताबिक अपनी भूमध्य सागर में परिचालन तैनाती के दौरान ही यह युद्धपोत मिस्र के बंदरगाह में तैनात था. आईएनएस त्रिकंद ने यहां 10 सितंबर तक आयोजित हुए बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार 2025 में अभ्यास किया था.
इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के साथ भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना की टुकड़ियां भी शामिल थीं. इसके बाद अब यह युद्धपोत ग्रीस पहुंचा है.
–
जीसीबी/एसके/वीसी
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 35,440 करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जानें डिटेल्स
Sai Sudharsan ने करिश्मे को दिया अंजाम, शॉर्ट लेग पर पकड़ा John Campbell का बेहद ही हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
एशेज से पहले मार्नस लाबुशेन ने काटा बवाल, 4 पारियों में ठोके 3 शतक
Travel Tips: भाईदूज पर अपनी बहन को Trishla Farmhouse पर दें यादगार पार्टी, दिल हो जाएगा खुश
काबुल पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद टीटीपी का खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला