नई दिल्ली, 25 मई . तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से अलग किए जाने के उनके पिता और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फैसले पर भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया कि राजद सुप्रीमो को पहले से सच्चाई पता थी.
अजय आलोक ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मामला है. इस पर राजनीतिक टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है. वहां पार्टी ही परिवार है, परिवार ही पार्टी है. कौन रहेगा, जाएगा, यह पार्टी तय नहीं करती है बल्कि परिवार ही तय करता है.”
अजय आलोक ने कहा, “तेज प्रताप यादव जो कार्टून वाली हरकतें करते हैं, उसमें लालू यादव का श्रेय रहा है. वह खुद ही आग भड़काते हैं, खुद ही आग बुझाने भी लग जाते हैं. तेज प्रताप की हर गतिविधि की जानकारी लालू यादव को रही है. उनकी शादी और फिर तलाक लालू यादव के इशारे पर हुई. उन्हें पार्टी से निकालना ध्यान भटकाने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है.”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “सबको पता है कि कोर्ट में तेज प्रताप का पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. तेज प्रताप ने एक बात कबूल कर ली है कि 12 साल से वह किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसके बावजूद उनकी शादी तय कर दी गई. कई बातें हैं जिन पर टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन एक दिन उनके पाप का घड़ा तो फूटेगा ही.”
भारतीय जनता पार्टी के बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने भी एक वीडियो जारी करते हुए तेज प्रताप यादव को राजद से निकालने के लालू यादव के फैसले को राजनीतिक नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा, “लालू यादव और राबड़ी देवी को तेज प्रताप यादव के बारे में सब कुछ पता था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एश्वर्या से शादी कराई. उन्होंने तीन जिंदगियां बर्बाद की हैं. तेज प्रताप के तलाक के मामले में दोनों जेल जाएंगे.”
–
पीएके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 26 मई 2025 : अटके हुए काम बनेंगे लेकिन परिवार में रहेगा थोड़ा तनाव का माहौल
शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, रोहित और विराट की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया
सिर्फ दिन में 3 बार खाना है, 72 घण्टों में शुगर हो जाएगी जड़ से खत्म
IPL 2025: आंद्रे रसेल को नचाया, रमनदीप सिंह भी जाल में फंसे, हर्ष दुबे की फिरकी का जवाब नहीं
Aaj Ka Ank Jyotish 26 May 2026 : मूलांक 5 वालों के जीवन और कार्यक्षेत्र पर आएंगे नए बदलाव, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल