Top News
Next Story
Newszop

गृह मंत्री अमित शाह ने 'आजाद हिंद फौज' के स्थापना दिवस और 'पुलिस स्मृति दिवस' पर वीर सेनानियों को किया नमन

Send Push

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को नमन किया और ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर उन्होंने शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी.

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “वर्ष 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया. यह ऐतिहासिक कदम अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ.”

पोस्ट में आगे लिखा, ‘दिल्ली चलो’ के महाघोष के साथ, माँ भारती को स्वाधीन करने का संकल्प लेने वाले ‘आजाद हिंद फौज’ के वीर जवान, देशभर के युवाओं के लिए एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने की प्रेरणा बने. ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को नमन करता हूं.

ज्ञात हो कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 21 अक्टूबर, 1943 के दिन सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की स्थापना के तौर पर अस्थायी भारत सरकार का गठन किया गया था और इसमें सभी प्रमुख पदों की जिम्मेदारी बोस के पास ही थी.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने एक और पोस्ट में पुलिस स्मरण दिवस पर एक्स पर लिखा, “पुलिस स्मरण दिवस पर, मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. यह वह दिन है जब हम उन अनगिनत त्यागों का सम्मान करते हैं जो पुलिस कर्मी और उनके परिवार हमारे देश की सुरक्षा के लिए करते हैं. मैं उनके इन बलिदानों के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जो उन्होंने देश के लिए किए हैं.”

उल्लेखनीय है कि हर साल 21 अक्टूबर के दिन वीर पुलिस कर्मियों और जवानों के बलिदान को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर अमित शाह ने नई दिल्ली में नेशनल पुलिस मेमोरियल में पुलिस कर्मियों के समक्ष अपना संबोधन भी दिया.

एएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now