बीजिंग, 4 नवंबर . “एम्बोडीड इंटेलिजेंस” का शाब्दिक अर्थ है “एम्बोडीड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी सन्निहित कृत्रिम बुद्धिमत्ता”, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता को रोबोट व नए ऊर्जा वाहनों आदि भौतिक निकायों में एकीकृत करती है.
इससे “मस्तिष्क” को एक “शरीर” मिलता है और उनमें मनुष्यों की तरह समझने, सीखने और अपने पर्यावरण के साथ गतिशील रूप से अंतःक्रिया करने की क्षमता मिलती है.
3 नवंबर को, दुनिया की पहली वास्तविक मशीन सुदृढ़ीकरण अधिगम तकनीक को पहली बार एक दैनिक औद्योगिक उत्पादन लाइनों में आधिकारिक तौर पर लागू किया गया.
चीन के शांगहाई शहर में स्थित एक स्मार्ट उपकरण उत्पादन लाइन पर, इन नए रोबोट कर्मचारियों को दुनिया की पहली वास्तविक मशीन सुदृढ़ीकरण अधिगम तकनीक से लैस किया गया है. इस तकनीक ने रोबोटों के प्रशिक्षण चक्र को काफी कम कर दिया है.
पहले रोबोटों के लिए किसी नए कौशल को सीखने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में हफ्तों या महीनों तक का समय लगता था. अब, वे कार्यस्थल पर केवल दस मिनट में इसे आसानी से सीख सकते हैं. इससे न केवल यह सुनिश्चित होता है कि परिचालन निष्पादन पूरी प्रक्रिया के दौरान एक समान बना रहे, बल्कि इससे स्थिरता की भी गारंटी मिलती है और 100 फीसदी कार्य पूर्णता दर प्राप्त होती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप

तिगरी धाम गंगा मेला में वेंक्टेश्वरा की ओर से आयोजित हुई बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट




