अंबाला, 22 अक्टूबर . छठ पूजा के त्योहारी सीजन में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें, क्योंकि रेलवे ने छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनों की पर्याप्त व्यवस्था की है.
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि कोई भी यात्री यात्रा से वंचित न रहे. यह अपील तब आई जब एक दिन पहले भारी भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेनों की खिड़कियों से चढ़ने और सीढ़ियों पर लटककर यात्रा करने की मजबूरी की खबरें सामने आई थीं.
Monday को अंबाला कैंट स्टेशन पर छठ पूजा के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और Jharkhand जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई. कई यात्रियों को खिड़कियों से ट्रेन में घुसने की कोशिश करते देखा गया, जबकि कुछ डिब्बों की सीढ़ियों और टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हुए. जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था, उनकी ट्रेनें भी भीड़ के कारण छूट गईं. इस स्थिति पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर बिट्टू ने तुरंत अंबाला पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
उन्होंने कहा, “रेलवे के पास ट्रेनों की कोई कमी नहीं है. जल्दबाजी के कारण यात्रियों और अधिकारियों, दोनों को परेशानी हो रही है. धैर्य रखें, अगर एक ट्रेन छूट भी जाए, तो दूसरी ट्रेन आएगी.”
बिट्टू ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रियों के लिए पानी, बैठने की जगह और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. रिजर्वेशन वाले यात्रियों की ट्रेन छूटने के सवाल पर उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे अधिकारी इस मुद्दे पर विचार करेंगे और कोई भी यात्री यात्रा से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने यात्रियों से टॉयलेट या खिड़कियों में बैठकर यात्रा न करने की अपील की और कहा, “टॉयलेट यात्रा के लिए नहीं हैं. आराम से यात्रा करें, हम और विशेष ट्रेनें चलाएंगे.”
–
एससीएच
You may also like
गाजियाबाद: AOA की नहीं चलेगी मनमानी, अब सीधे DM की निगरानी वाली कमिटी में शिकायत कीजिए, एक्शन तय!
UCO Bank Vacancy 2025: यूको बैंक ने फ्रेशर्स के लिए निकाली 500+ पदों पर भर्ती, आवेदन भी शुरू, देखें सैलरी
'मैं 8-9 साल का था, उसने कहा कि हम अंदर गए तो फुटबॉल के स्टिकर देगा', निहाल पिल्लई के पास कुवैत की भी घिनौनी याद
ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के इस मेटल स्टॉक को खरीदने की सलाह दी, कहा 215 रुपये तक पहुंच सकता है स्टॉक
Bihar Elections 2025: आरजेडी के आगे झुकी कांग्रेस! आज संयुक्त PC में सीएम फेस के लिए तेजस्वी के नाम का ऐलान संभव