बीजिंग, 25 अप्रैल . चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने शुक्रवार को थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था पर जांच रिपोर्ट जारी की.
इसमें कहा गया है कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई, वहीं न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था स्वस्थ है.
बताया जाता है कि थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ नानशा द्वीप समूह के भाग हैं.
पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने दक्षिण चीन सागर पारिस्थितिकी केंद्र और दक्षिण चीन सागर अनुसंधान केंद्र आदि विभागों के साथ ऐतिहासिक डेटा के विश्लेषण के साथ और उपग्रह सुदूर संवेदन व स्थल पर जांच के जरिए थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था की जांच और मूल्यांकन किया.
मुख्य वैज्ञानिक श्योंग श्याओफेई ने कहा कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई. इसका मुख्य कारण लंबे-कांटे वाले समुद्री तारों का प्रकोप है.
इसके साथ फिलीपींस ने लंबे समय से चोंगये द्वीप में अवैध रूप से रहने के लिए सैकड़ों लोगों को भेजा और वर्ष 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया. इससे थ्येश्यान रीफ और चोंगये द्वीप के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था को नुकसान पहुंचा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा की सबसे बड़ी बहुपत्नीवादी परिवार की कहानी: 150 बच्चे और 27 पत्नियाँ
सिंगापुर में भारतीय व्यक्ति को बैंक गलती से मिली राशि के लिए जेल
एकता और विचारों से भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करें: तेजस्वी यादव
अभिनेता अजित कुमार परिवार के साथ सीएसके और हैदराबाद का मैच देखने चेपॉक पहुंचे
हार का कारण गिनाते-गिनाते बता गए सीएसके का फ्यूचर हीरो! एमएस धोनी ने इस खिलाड़ी की खूब की तारीफ