Next Story
Newszop

दक्षिण चीन सागर के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था पर जांच रिपोर्ट जारी

Send Push

बीजिंग, 25 अप्रैल . चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने शुक्रवार को थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था पर जांच रिपोर्ट जारी की.

इसमें कहा गया है कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई, वहीं न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था स्वस्थ है.

बताया जाता है कि थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ नानशा द्वीप समूह के भाग हैं.

पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ दक्षिण चीन सागर के विकास पर अनुसंधान संस्थान ने दक्षिण चीन सागर पारिस्थितिकी केंद्र और दक्षिण चीन सागर अनुसंधान केंद्र आदि विभागों के साथ ऐतिहासिक डेटा के विश्लेषण के साथ और उपग्रह सुदूर संवेदन व स्थल पर जांच के जरिए थ्येश्यान रीफ और न्यूअ रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था की जांच और मूल्यांकन किया.

मुख्य वैज्ञानिक श्योंग श्याओफेई ने कहा कि थ्येश्यान रीफ के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था गंभीरता से नष्ट हुई. इसका मुख्य कारण लंबे-कांटे वाले समुद्री तारों का प्रकोप है.

इसके साथ फिलीपींस ने लंबे समय से चोंगये द्वीप में अवैध रूप से रहने के लिए सैकड़ों लोगों को भेजा और वर्ष 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया. इससे थ्येश्यान रीफ और चोंगये द्वीप के मूंगा चट्टान की पारिस्थितिकी व्यवस्था को नुकसान पहुंचा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now