नई दिल्ली, 24 मई . प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए शनिवार को उनके व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और नेतृत्व की प्रशंसा की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी स्टोरी नामक आईडी से शेयर किए गए एक पोस्ट में भंडारकर को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है. पीएम मोदी से अपनी दो मुलाकातों का जिक्र करते हुए भंडारकर कहते हैं, कि “प्रधानमंत्री मोदी से पहली बार मैं 2011 में मिला था. यह मुलाकात दिल्ली के अशोका होटल में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. वह बहुत ही छोटी सी, लगभग 30 सेकंड की मुलाकात थी, जिसमें किसी ने मुझे पीएम मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री) से मिलवाया था. आज भी मेरे पास उस मुलाकात की एक तस्वीर है. उस समय उन्होंने मुझसे कहा था कि अहमदाबाद आइए, और मैंने तुरंत अपनी सहमति जताई.”
इसके बाद 2013 में मधुर भंडारकर की पीएम मोदी से एक और मुलाकात अहमदाबाद में हुई. वह एक फंक्शन में शामिल होने गुजरात गए थे, जहां एक सांसद के सुझाव पर वह पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. भंडारकर कहते हैं, “मुझे आज भी याद है, वह रविवार का दिन था. मोदी जी ने अपने घर पर बुलाया था. उन्होंने मुझे दिल्ली में हुई पहली मुलाकात की बात याद दिलाई. हम लगभग 40-45 मिनट तक मिले, जबकि समय केवल 10-15 मिनट का तय था. उन्होंने मेरे संघर्षों के बारे में जाना, मेरी बातें ध्यान से सुनीं. यही उनकी सबसे खास बात है – वह बहुत अच्छे श्रोता हैं.”
मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शी सोच की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी जी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए. उनका विजन हमेशा भविष्य की सोच पर आधारित रहा है, और आज भी वैसा ही कायम है.
भंडारकर ने कहा कि हर मुलाकात में जो बात सबसे ज्यादा महसूस होती है, वह है उनकी गर्मजोशी और असाधारण विजन. वह हर वर्ग से संवाद करते हैं – चाहे वह छात्र हों, बच्चे हों, इंफ्लुएंसर हों या आम नागरिक. वह सभी को सम्मान देते हैं. विदेशों में भी लोग उन्हें पहचानते हैं और भारत की तारीफ करते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह भलीभांति पता है कि देश में किसका कितना योगदान है. वह एक ‘फादर फिगर’ जैसे हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूती दी है. सिनेमा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, वह हर क्षेत्र में प्रेरणा देने वाले नेता हैं. हम गर्व से कहते हैं – हमें भारतीय होने पर गर्व है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड