New Delhi, 31 अगस्त . बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. Friday को खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की जीत में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की बड़ी भूमिका रही थी. अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे. अपने इस प्रदर्शन से तस्कीन खुश तो हैं लेकिन वह इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.
तस्कीन अहमद ने कहा कि चोट की वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. श्रीलंका दौरे में मैंने वापसी की लेकिन तब लय नहीं मिल पाई थी. मैं खुश हूं कि नीदरलैंड सीरीज में मैं अपनी लय में वापस लौट रहा हूं. हालांकि सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है.
तस्कीन ने कहा है कि मैंने पिछले कुछ सप्ताह में बहुत मेहनत की है. एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी गेंदों में गति को अधिकतम स्तर पर ले जाना चाहता हूं. हालांकि गेंदबाजी मैच की परिस्थिति के मुताबिक करनी होती है.
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान मैंने शुरुआत में, बीच में और फिर आखिरी ओवरों में मैंने परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने की कोशिश की. टी20 में अच्छी गेंदें भी बाउंड्री के लिए जा सकती हैं, लेकिन कुल मिलाकर मैं वैरिएशन को सही ढंग से लागू कर सका.
Saturday को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में तस्कीन अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया.
तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 29 गेंद पर नाबाद 54 रन और सैफ हसन ने 19 गेंद पर नाबाद 36 रन की पारी खेली. तंजिद हसन 29 और परवेज होसैन इमोन 15 रन बनाकर आउट हुए थे.
–
पीएके/एएस
You may also like
61 kmpl माइलेज और 107 kmph स्पीड, TVS Apache RTR 160 2025 बनी बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक
3 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
गुजरात पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 50 कस्टम Honda CB350 QRT बाइक्स, जानें क्या है खास
युवक ने बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पति काे भेजा, मुकदमा दर्ज
सांसद खेल महोत्सव: ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराया