नोएडा, 4 मई . नोएडा स्टेडियम में रविवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को साथ कराने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया.
नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 5 से दौड़ शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष दोनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि नोएडा की सड़कों पर नया इतिहास रचा गया है. जन सैलाब में बच्चे, माताएं-बहनें, भाई-बेटे और बुजुर्ग शामिल हैं. सभी का संकल्प एक है कि बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा बन गए हैं. चुनावों में पैसा खर्च होता है, आचार संहिता से विकास कार्य ठप हो जाते हैं. नेता और नौकरशाही चुनावी तैयारियों में व्यस्त रहते हैं, जिससे जनकल्याण योजनाएं रुक जाती हैं. बार-बार चुनाव से जनता का उत्साह भी कम हो रहा है. अब समय है कि संविधान में संशोधन कर 5 साल में एक बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव हों, ताकि देश की प्रगति बाधित न हो. यह मोदी जी का भी संकल्प है. नोएडा इसके लिए सड़कों पर दौड़ रहा है, मैं नोएडा को प्रणाम करता हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर अभियान चलाया गया. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से देश में बहुत तेजी से विकास होगा. इससे खर्च में भी कमी आएगी, अभियान के समर्थन में आज हजारों लोग यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम में भारी भीड़ देखने को मिली है और आगे भी इसका समर्थन बढ़ेगा.
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे. इसके अलावा, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और नोएडा भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना
252 साल का हुआ भागलपुर, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
नालंदा जिले के पयर्टक स्थल हिरण्य पर्वत को ईको टूरिज्म हब बनाने को लेकर वन मंत्री ने दी 2.64 करोड़ रूपये की मंजुरी
नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी आग, टला हादसा
सातवीं क्लास की सोशल साइंस की किताबों में मुग़लों के चैप्टर हटाने को लेकर छिड़ी बहस