Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस चुनाव में राजद-कांग्रेस नीत महागठबंधन सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित करने के बाद अब अपना घोषणा पत्र भी जारी करने वाला है.
इस बीच social media पर घोषणा पत्र की कॉपी (प्रति) सामने आई है. अगर इस कॉपी को सही माना जाए तो घोषणा पत्र के मुख्य पन्ने पर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे की तस्वीर लगाई गई है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के साथ अन्य लोगों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है.
घोषणा पत्र को ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है, जिसमें सबसे बड़ी तस्वीर तेजस्वी यादव की है. मुख्य पृष्ठ पर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी तस्वीर है. मुख्य पृष्ठ पर ‘चलो बिहार बिहार बदलें’ का नारा देते हुए ‘सम्पूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन तेजस्वी प्रतिज्ञा तेजस्वी प्रण’ लिखा हुआ है.
बता दें कि इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के अलावा वामपंथी दल शामिल हैं. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को Chief Minister और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपChief Minister चेहरा घोषित किया है. इसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए से सवाल पूछ रहे हैं.
इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीद में बड़ा पेच...ऐसे पहुंचेंगे भारत में कंटेनर? अंदर की कहानी समझिए

आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर विहिप का कर्नाटक सरकार पर तंज, देशप्रेमियों को जितना रोकोगे उतना झेलोगे

मैं आज भी गरीब... पवन सिंह का छलका दर्द, नहीं भूले 13 साल पहले धर्मेंद्र की कही वो बात, बोले- वो मेरे लिए भगवान

बिग बॉस 19: बसीर अली ने रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'फरहाना और नेहल से दूरी बनाना चाहता हूँ'

पीरियड्स में ब्रेक मांगा, सुपरवाइजर ने कहा- कपड़े उतारो और फोटो खिंचवाओ; यूनिवर्सिटी में बौखलाहट मच गई!




