Mumbai , 10 अगस्त . उत्तराखंड आपदा पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन के विवादित बयान से सियासत गर्मा गयी है. उनके इस बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने Mumbai में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसटी हसन के पोस्टर फाड़े गए और जलाए गए, साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
एसटी हसन के बयान पर बीजेपी नेता वसीम खान ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे समय में इस तरह की बयानबाजी निंदनीय है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड के धराली त्रासदी से पूरा देश सदमे में है, सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं, कई मारे गए और कई लापता हैं. ऐसे समय में भी राजनीतिक बयानबाजी करना निंदनीय है. समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने जो बयान दिया है, वह देश को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश है. इस तरह की मानसिकता देश में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समाजवादी पार्टी और उनके नेता जिन्ना जैसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं, जो अस्वीकार्य है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है और यहां इस तरह की सोच के लिए कोई जगह नहीं है. अगर अगले तीन दिनों में समाजवादी पार्टी एसटी हसन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और वे माफी नहीं मांगते, तो उनके कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के घर का भी घेराव किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से यह आपदा आई है. यह आपदाएं क्यों आ रही हैं? कभी इस पर ध्यान देना चाहिए. उत्तराखंड में और Himachal Pradesh में दूसरे के मजहब का कोई भी सम्मान नहीं हो रहा है. किसी भी धार्मिक स्थल पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए. जब दुनिया चलाने वाले का इंसाफ होता है तो कोई भी आदमी कहीं से भी अपने आप को नहीं बचा सकता है.
–
एकेएस/केआर
The post उत्तराखंड आपदा पर एसटी हसन का बयान निंदनीय: वसीम खान appeared first on indias news.
You may also like
मम्मी-पापा मजदूरी को गए, बेटी ने सहेलियों संग रच डाला चोरी का गजब खेल!
ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादाˈ के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
job news 2025: इन पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी योग्यता के अनुसार आवेदन
'लगभग सभी आईपीएल टीमों ने...', ब्रेविस ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, तो एबीडि विलियर्स ने कह दी यह बड़ी बात