New Delhi, 11 अक्टूबर . India का पड़ोसी देश Pakistan आर्थिक और Political अस्थिरता से जूझ रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने Pakistan से 11 अरब डॉलर का हिसाब मांग लिया. आईएमएफ से फटकार लगने के बाद Pakistan अब चीन और अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देशों के सामने हाथ फैला रहा है.
बता दें, Pakistan अब तक वित्तीय सहायता और रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए चीन से संपर्क कर रहा था, जबकि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने उसे ऋण और कुछ हथियार व गोला-बारूद हासिल करने में भी मदद की थी.
हालांकि, Pakistan की इस समय स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वह रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी मामलों के लिए चीन के सामने हाथ फैला रहा है लेकिन आर्थिक, व्यापारिक और संस्थागत समर्थन के लिए अमेरिका से मदद मांग रहा है.
रिपोर्टों के अनुसार, Pakistan का कुल विदेशी ऋण 2025 की दूसरी तिमाही में लगभग 135 अरब डॉलर तक पहुंच गया. Pakistan के ऊपर पहले से ही चीन का लगभग 30 अरब डॉलर का अनुमानित लोन बकाया है.
बता दें, चीन ने Pakistan को भारी मात्रा में लोन दिया हुआ है. यह लोन Pakistan में बुनियादी ढांचा निवेश और बंदरगाहों, ऊर्जा और परिवहन परियोजनाओं के लिए राज्य समर्थित वित्तपोषण के लिए दिया गया था.
इस बीच अफगानिस्तान के खामा प्रेस ने Saturday को खुलासा किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में Pakistan के व्यापार आंकड़ों में 11 अरब डॉलर के हिसाब-किताब पर चिंता जताई.
Pakistan रेवेन्यू ऑटोमेशन लिमिटेड (पीआरएएल) द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में बताए गए आयात के आंकड़े Pakistan सिंगल विंडो के आंकड़ों से 5.1 अरब डॉलर कम थे और वित्त वर्ष 2024-25 में यह अंतर और बढ़कर 5.7 अरब डॉलर हो गया.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि Pakistan ने आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिसकी वजह से आईएमएफ ने निवेशकों का विश्वास बहाल करने के लिए सुधारात्मक उपायों और एक स्पष्ट संचार रणनीति की मांग की.
–
केके/एएस
You may also like
शेयर बाज़ार में आ सकता है सोमवार को भूचाल, गैपडाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी हार नहीं मानेगा, उन्हीं की यह स्ट्रैटेजी अपनाएं
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है` ये पौधा 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ओवैसी बोले-यह संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा
दिवाली वीक आ गया! धनतेरस से भाई दूज तक... जानें किस दिन क्या है खास, छुट्टियों की पूरी लिस्ट
टेन एक्सयू' के साथ तेंदुलकर की नई पारी, अब स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में किया पदार्पण