Next Story
Newszop

'आदिपुरुष' को लेकर बोले सैफ, 'मैंने तैमूर से फिल्म नहीं, बुराई के लिए माफी मांगी'

Send Push

मुंबई, 4 मई . अभिनेता सैफ अली खान का अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दिया बयान खूब वायरल हो रहा है. इस बीच, सैफ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे तैमूर से फिल्म में बुराई या अपने किरदार के लिए माफी मांगी है, न कि फिल्म के लिए.

सैफ ने सफाई देते हुए कहा, “हाल ही में मैंने बेटे के साथ फिल्म देखी. मैंने फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने के लिए टिम से माफी मांगी है. मैं फिल्म में चिल्ला रहा था और हर किसी को मार रहा था! फिल्म में मेरे किरदार को देखकर उसने कहा कि अगली बार आपको हीरो बनना होगा.”

बता दें कि सैफ नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर एक सेगमेंट के दौरान अपनी हालिया रिलीज ‘ज्वेल थीफ’ के सह-कलाकार जयदीप अहलावत से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने बताया कि बेटे को ‘आदिपुरुष’ में उनका किरदार पसंद नहीं आया. सैफ ने बताया, “मैं उसके साथ हाल ही में फिल्म ‘आदिपुरुष’ देख रहा था और इस दौरान उसने मुझे ऐसे देखा और ऐसा रिएक्ट किया कि उसे आखिर यह फिल्म क्यों दिखाई जा रही है. उसने कहा कि यह फिल्म अच्छी नहीं है और मैं स्थिति को समझ गया. मैंने तुरंत उससे माफी मांगी. दरअसल, उसे फिल्म में मेरा किरदार पसंद नहीं आया.”

सैफ ने आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाया है. इस प्रोजेक्ट में सैफ अली के साथ कृति सेनन और अभिनेता प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल साबित हुई. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म को खराब वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा.

हाल ही में, ‘वेव्स’ समिट 2025 के दौरान नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस से बात करते हुए सैफ ने बताया कि उन्हें किस तरह के कंटेंट देखना पसंद है. उन्होंने बताया, “मुझे पीरियड ड्रामा पसंद है. मैं जापानी या अन्य कल्चर से संबंधित फिल्में देखना पसंद करता हूं. मैं अपने देश की संस्कृति को भी बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं. मुझे महाभारत पसंद है और यह अब तक की सबसे महान कहानी में से एक है, यह हमारे महान महाकाव्यों में से एक है. मुझे युद्ध के सीन देखना भी पसंद है, मैं फिल्मों में उस तरह का माहौल देखना चाहूंगा.”

एमटी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now