गुवाहाटी, 11 अक्टूबर . असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन की जांच चल रही है. असम Police की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इसे मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही है. हाल ही में इस केस में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया था. अब केस में एक और शख्स से पूछताछ हुई है.
New Delhi से विसरा रिपोर्ट भी गुवाहाटी पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी सीआईडी और एसआईटी के विशेष Police महानिदेशक एमपी गुप्ता ने मीडिया को दी.
एमपी गुप्ता ने कहा, “इस केस की जांच अभी जारी है. इसमें सिंगापुर में रहने वाले कुछ लोग शामिल हैं, उन लोगों को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है. उनमें से एक ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. हमने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वे सभी Police कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. Police रिमांड खत्म होने के बाद हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. इसके बाद न्यायालय इस पर फैसला सुनाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट New Delhi भेजी थी. उसकी जांच की रिपोर्ट आ गई है. हमने इसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को पहले ही भेज दिया है, जहां जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम हुआ था. वहां से जो रिपोर्ट आएगी, हम उसे फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रूप में कोर्ट में पेश करेंगे. यह रिपोर्ट उनके परिवार को पोस्ट द्वारा भी भेजी जाएगी.”
एमपी गुप्ता ने कहा, “अभी तक हमने पाया है कि असम से 11 लोग उस घटना के दौरान वहां पर मौजूद थे. हमने सबको जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है. हम सीधे तौर पर सिंगापुर जाकर पूछताछ नहीं कर सकते, इसलिए हमने गृह मंत्रालय के जरिए वहां की Police से संपर्क किया है.
सिंगापुर Police तक संदेश पहुंच गया है और वह इस पर विचार कर रही है. सिंगापुर का अटॉर्नी जनरल कार्यालय इस पर निर्णय लेगा. अगर सिंगापुर के अधिकारी हमें वहां आकर जांच करने में मदद करने को कहते हैं, तभी हम वहां जा सकते हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और हमें उम्मीद है कि तय समय में हम चार्जशीट फाइल कर देंगे.
–
जेपी/वीसी
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए