Bengaluru, 12 अक्टूबर . कर्नाटक Government में मंत्री प्रियांक खड़गे ने Chief Minister सिद्दारमैया को पत्र लिखकर राज्य के Governmentी परिसरों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यह पत्र 4 अक्टूबर को लिखा गया था, जिसे अब सीएम मीडिया टीम ने सार्वजनिक किया है.
प्रियांक खड़गे ने पत्र में लिखा, “जब समाज में नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतें सिर उठाती हैं, तो हमारे संविधान के मूल सिद्धांत (एकता, समानता और अखंडता) हमें उन्हें रोकने का अधिकार देते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की शाखाएं Governmentी और अर्ध-Governmentी स्कूलों, सार्वजनिक मैदानों, मंदिरों, पार्कों और पुरातत्व विभाग के स्थलों पर चल रही हैं. यहां बिना Police अनुमति के लाठी (दंड) के साथ आक्रामक प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों और युवाओं के मन पर नकारात्मक और विभाजनकारी विचारों का असर पड़ रहा है.
उन्होंने आगे लिखा, “देश के बच्चों, युवाओं और समाज के मानसिक स्वास्थ्य और विकास के हित में आरएसएस की सभी गतिविधियों को Governmentी परिसरों में प्रतिबंधित किया जाए.”
इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “प्रियांक खड़गे ऐसे पत्र लिखने वाले कौन होते हैं? आरएसएस पर बोलने या टिप्पणी करने से पहले उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान को समझना चाहिए. कांग्रेस Government के दौरान भारत-चीन युद्ध में भूमिका के लिए आरएसएस की सराहना की गई थी और उसे गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. प्रियांक खड़गे को यह समझना चाहिए.”
विजयेंद्र ने कहा कि एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते प्रियांक खड़गे को आरएसएस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने निर्वाचन क्षेत्र गुलबर्गा के विकास पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस अपनी शताब्दी मना रही है और ऐसे समय में प्रियांक खड़गे इस संगठन पर प्रतिक्रिया देकर केवल मीडिया की सुर्खियों में आना चाहते हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
भारतीय सेना का ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND 2025