चेन्नई, 29 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में टीवीके की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हुए. ताजा जानकारी के मुताबिक, 110 में से 51 घायल पूरी तरह ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
जिला कलेक्टर एम थंगावेल के अनुसार, इस घटना में 41 लोगों की मौत हुई, जिनमें 18 महिलाएं, 13 पुरुष, 5 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए.
तमिलनाडु के Chief Minister ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए का मुआवजे की घोषणा की. सांसद कनिमोझी करुणानिधि और करूर विधायक सेंथिल बालाजी ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें 10-10 लाख के चेक सौंपे.
फिलहाल, 59 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उन्नत उपचार चल रहा है. 51 करूर Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में, 2 अमरावती अस्पताल में, 5 अंजया अस्पताल में और 1 अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए चिकित्सा कर्मचारियों को उच्च-गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, इस हादसे को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने गहरी संवेदना व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के करूर में Political रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए देने को कहा था. इस बात की जानकारी Prime Minister कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी गई थी.
बता दें कि इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए Chief Minister ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है. इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी. आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट Government को सौंपने को कहा गया है.
–
वीकेयू/
You may also like
Char Dham Yatra: केदारनाथ,बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आई सामने, जाने किस दिन होेंगे पट बंद...
10 रुपये का सिक्का असली है या` नकली? ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
Teeth Care Tips- क्या दांतों के पीले पन से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है, ऐसे करें पूर्ती
Jokes: एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया, 1500 रुपये का बिल आया, पढ़ें आगे