लाहौर, 12 अक्टूबर . Pakistan और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत Sunday से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई. Pakistan ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे.
Pakistan के लिए पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की. 2 के स्कोर पर Pakistan को पहला झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा. वह 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की. शान मसूद 147 गेंद पर 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए. इमाम भी शतक का मौका चूक गए. वह 153 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेल कर आउट हुए.
पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे. वह 48 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं साउद शकील खाता भी नहीं खोल सके. 199 पर चौथा और पांचवां विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी Pakistan को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टी20 के कप्तान सलमान आगा ने संभाला. दोनों ने टीम को किसी नुकसान से बचाते हुए 114 रन की साझेदारी कर दी है. दिन का खेल समाप्त होने तक Pakistan का स्कोर 5 विकेट पर 313 रन था.
मोहम्मद रिजवान 107 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 और सलमान आगा 83 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए एस मुथुसामी ने 2 और कगिसो रबाडा-वियान मुल्डर-सिमोन हार्मर ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की
सीट बंटवारे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, 'कुछ आने वाला समय बताएगा'
बिहार चुनाव : तेघरा सीट पर सीपीआई का ऐतिहासिक दबदबा, 2025 में बदलेगी सियासत?