New Delhi, 8 अगस्त . केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Thursday को अपने दिल्ली आवास पर मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव से मुलाकात की.
यह बैठक प्रदेश में हाल की आपदाओं, क्षेत्रीय विकास, और जनहित से जुड़े मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित हुई.
बैठक के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Chief Minister मोहन यादव को अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न हालात की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में आई बाधाएं, और प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को विस्तार से साझा किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Chief Minister मोहन से अनुरोध किया कि प्रभावित जिलों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए. किसानों को समुचित मुआवज़ा और बीमा लाभ शीघ्रता से प्रदान किया जाए. बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए. स्थायी समाधान हेतु जल प्रबंधन और आपदा तैयारी के दीर्घकालिक उपायों पर विचार किया जाए.
Chief Minister मोहन यादव ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में सरकार हरसंभव मदद और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंधिया द्वारा बताए गए जमीनी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोहन यादव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बैठक है. इससे पहले, 4 अगस्त को Chief Minister मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां दोनों नेताओं ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं और त्वरित सहायता का आश्वासन दिया था.
–
एकेएस/डीएससी
The post ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव से की मुलाकात, आपदा राहत बचाव पर चर्चा appeared first on indias news.
You may also like
Rakshabandhan 2025: राखी पर बहन को गिफ्ट में दे आप भी ये चीज, जो बन जाए यादगार
कृषि हितों की रक्षा का प्रधानमंत्री ने दिया आश्वासन, ओडिशा के किसान गदगद
बिहार में डीएसपी के ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की
ईसाई दुल्हन, दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन… हुमा कुरैशी के भाई आसिफ की कहानी, जिनकी दिल्ली में हुई हत्या
पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग को सीईओ कार्यालय ने भेजी रिपोर्ट