New Delhi, 18 अक्टूबर . Pakistan और अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है. दोनों पक्षों के बीच 48 घंटे के युद्धविराम विराम पर समझौता हुआ था. हालांकि, युद्धविराम खत्म होते ही Pakistan ने अफगानिस्तान के ऊपर बड़ा हमला कर दिया, जिसमें तीन क्रिकेटर समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इस बीच 7 युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप भी अफगानिस्तान-Pakistan विवाद में भी कूद पड़े.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के President वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान और Pakistan युद्ध का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि Pakistan ने हमला किया है, या अफगानिस्तान पर हमला हो रहा है. अगर मुझे इसे सुलझाना है, तो यह मेरे लिए आसान है. इस बीच, मुझे अमेरिका चलाना है, लेकिन मुझे युद्ध सुलझाना पसंद है. जानते हो क्यों? मुझे लोगों को मरने से रोकना पसंद है, और मैंने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है.”
दूसरी ओर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हमले की पुष्टि करते हुए Pakistan के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है. Pakistanी हमले में जान गंवाने वाले तीनों खिलाड़ी क्लब लेवल के क्रिकेटर थे, जो मैच खत्म होने के बाद अरगुन जिला लौट रहे थे. इसी बीच बमबारी में उन्हें निशाना बनाया गया.
एसीबी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटर्स की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है, जिन्हें Pakistanी शासन की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया. इस हृदयविदारक घटना में, उरगुन जिले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उनके साथ पांच अन्य देशवासियों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हुए. ये खिलाड़ी इससे पहले एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में खेलने पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे. उरगुन लौटने के बाद, उन्हें निशाना बनाया गया.”
Pakistan, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 17 नवंबर से त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जानी है, लेकिन Pakistan के साथ सैन्य संघर्ष के बीच एसीबी ने इस सीरीज से हटने का फैसला लिया है.
–
केके/डीएससी
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने की दहलीज पर
DA Hike : UP सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस, जानिये कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
PM Kisan Samman Nidhi : 31 लाख फर्जी नाम कटने वाले, चेक करें अपना स्टेटस
हर्ष संघवी की अपील का असर, शुभचिंतक ने होर्डिंग छोड़ 30 लोगों की नेत्र सर्जरी के लिए दिया दान
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा